You are currently viewing क्या NSE ट्रेडिंग का समय बढ़ा सकता है ? | NSE may extend trading hours

क्या NSE ट्रेडिंग का समय बढ़ा सकता है ? | NSE may extend trading hours

NSE Stock Market में ट्रेडिंग का समय बढ़ा सकता है इसके लिए एक्‍सचेंज ने SEBI को प्रस्ताव दिया है .वो शाम को 6 बजे से 9 बजे तक मार्केट में एक दूसरा सेशन लाना चाहते हैं | मार्केट का समय बढ़ाने को लेकर पिछले साल दिसंबर से ही चर्चा ओपन फोरम में शुरू हो गई थी

NSE ट्रेडिंग का समय बढ़ा सकता है

Stock Market में NSE ट्रेडिंग का समय बढ़ा सकता है. इसकी शुरुआत इंडेक्स F&O से हो सकती है. NSE बाजार में समय बढ़ाने की तैयारी में है और उसने मार्केट रेगुलेटर SEBI को प्रस्ताव दिया है.| मतलब कि 3.30 बजे के बाद भी वायदा बाजार में ट्रेड करने का मौका मिलेगा. NSE इसकी तैयारी मे है |

NSE ट्रेडिंग का समय बढ़ा सकता है

NSE ने मार्केट रेगुलेटर को एक Proposal दिया गया है कि वो शाम को 6 बजे से 9 बजे तक मार्केट में एक दूसरा सेशन लाना चाहते हैं. शुरुआत में इंडेक्‍स फ्यूचर एंड ऑप्‍शन ट्रेडिंग की Permission मांगी गई है. बाद में टॉप निफ्टी या दूसरे इंडेक्‍स के स्‍टॉक्‍स में F&O ट्रेडिंग की Permission मांगी गई है. इस पर अभी सेबी तरफ से जवाब नहीं आया .


क्या शेयर बाजार का समय बढ़ा है ?

NSE ट्रेडिंग का समय बढ़ा सकता है इसके लिए एक्‍सचेंज ने SEBI को प्रस्ताव दिया है , NSE शाम को 6 बजे से 9 बजे तक मार्केट में एक दूसरा सेशन लाना चाहते हैं इसकी शुरुआत इंडेक्स F&O से हो सकती है |

क्या मैं 3.30 बजे के बाद शेयर खरीद सकता हूं ?

NSE मे सोमवार से शुक्रवार तक, सुबह 9.15 बजे से दोपहर 3.30 बजे के बीच ही आप Shares को Buyऔर Sell कर सकते है |

स्टॉक मार्केट कितने बजे चालू होता है?

Stock Market सुबह 9.15 बजे चालू होता है और दोपहर 3.30 बजे बंद होता है |

भारत में नंबर 1 शेयर बाजार कौन है ?

Turnover के लिहाज से NSE भारत में नंबर 1 शेयर बाजार है |


क्या मैं रात में भी स्टॉक खरीद सकता हूं ?

NSE मे सोमवार से शुक्रवार तक, सुबह 9.15 बजे से दोपहर 3.30 बजे के बीच ही आप Shares को Buyऔर Sell कर सकते है |

Leave a Reply