Margin Trade Funding (MTF) एक ट्रेडिंग फैसिलिटी होती है जिस का Use करके हम कम पैसों में ज्यादा Shares डिलीवरी में Buy कर सकते हैं और जब तक हमारा मन हो , हम उसे होल्ड कर सकते हैं |
अगर मार्केट में एक बहुत बड़ा down fall आया हो और आपको लगता है कि यहां पर मैं ज्यादा पैसों के शेयर खरीदे तो मुझे तो आने वाले कुछ महीनों में ज्यादा प्रॉफिट हो सकता है तो ऐसे ऐसी स्थिति में , आप MTF का Use करके Shares को Buy कर सकते है |
आगर आप को लगता है की मेरे को 10 लाख के Shares Buy करना है तो भी अप उसे 2 लाख मे Buy कर सकते है |

Margin Trade Funding (MTF) को Activate कैसे करते है
इसके लिए आपको अपने Broker के यंहा MTF Facility को Activate करना होता है | ये Process बहुत ही Simple होता है |
Broker आपसे एक MTF Agreement मे साइन कराता है , और उसके बाद आपकी MTF Facility Activate हो जाती है |
अगर हम बात करे MTF Sector की तो ये sector दिन प्रति दिन Growth कर रहा है march 2018 से एक्सचेंज के हिसाब से MTF की कुल book Value इस प्रकार है –
MTF Turnover (year) | MTF Turnover (Cr.) |
March-2018 | 4900 Cr. |
March-2019 | 4100 Cr. |
March-2020 | 3300 Cr. |
March-2021 | 12400 Cr. |
March-2022 | 29547 Cr. |

Margin Trade Funding (MTF ) काम कैसे करता है –
MTF Facility मे हमे Shares को Buy करने के लिए केवल 20% से 25 % fund की जरूरत होती है ,बाकी का 75 – 80% हमे Broker provide कराता है, और Broker उस fund के लिए हमसे interest rate charge करता है
जो की 10-18% तक हो सकता है , ये interest rate yearly होते है , interest rate अलग–अलग broker के अलग-अलग हो सकते है |
Margin trade funding (MTF) मे Share को Buy कैसे करे –
MTF मे शेयर को Buy करने के लिए ट्रैडिंग टर्मिनल मे MTF option को Select कर के किसी भी शेयर को 20% या 25% Capital देके Buy कर सकते है
Shares को buy करने के बाद दूसरे दिन शेयर आपको holding मे show होने लगता है , उसके बाद next day आपको अपने MTF के Shares को pledge करना पड़ता है , जो की इस Process का एक Part होता है |
उसके बाद से आपको अपने ट्रैडिंग अकाउंट मे 20% या फिर 25 % fund maintain कर के रखना होता है , इस प्रकार आप जब तक चाहो Shares को hold कर सकते हो
Share pledge क्या है -?
Pledge एक facility होती है जिसमे investor अपने De-mat के Shares को गिरवी (Pledge) कर के नगद मार्जिन प्राप्त कर सकते है |
क्या एमटीएफ MTF ट्रेडिंग के लिए अच्छा है?
मार्जिन ट्रेडिंग फैसेलिटीज से इन्वेस्टर कम पैसों से भी शॉर्ट टर्म में अच्छे स्टॉक में इन्वेस्ट करके अच्छा प्रॉफिट बना सकते हैं |
एमटीएफ MTF पर प्रतिदिन कितना ब्याज लगता है?
MTF में 75-80% कैपिटल ब्रोकर प्रोवाइड करता है जो की एक लोन की तरह होता है जिसका इंटरेस्ट 0.9% से शुरू होता है और यह अलग-अलग ब्रोकर का अलग-अलग हो सकता है |
मैं कितने दिनों तक शेयर गिरवी रख सकता हूं?
जैसे ही शेयर आपके डीमैट में आते हैं आपको गिरवी रखना होता है नहीं तो आपके शेयर्स ब्रोकर के द्वारा बेच दिया जाता है |