शेयर मार्केट (Stock Market) ऐसा मार्केट होता है जहां पर शेयर्स को खरीदा और बेचा जाता है यहां पर कंपनियां अपने शेयर बेचने आती है और निवेशक शेयर्स खरीदने आते है |शेयर मार्केट को स्टॉक मार्केट (Stock Market) , सिक्योरिटी मार्केट , इक्विटी मार्केट , कैश मार्केट , कैपिटल मार्केट ,आदि नामों से भी जाना जाता है | शेयर मार्केट के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां जो कि एक निवेशक को जानना जरूरी होता है |

- कंपनी का नाम (जिसमें निवेशक निवेश करेगा) और उसका स्क्रिप्ट कोड (सिंबल) |
- आज शेयर की कीमत और उसमें हुआ बदलाव |
- आज शेयर का ओपन प्राइस , हाई प्राइस , लो प्राइस , कल की क्लोजिंग प्राइस, और आज की क्लोजिंग प्राइस |
- शेयर आज शेयर की एवरेज प्राइस जिस पर शेयर दिनभर ट्रेड किया है |
- शेयर की फेस वैल्यू (कंपनी के रिकॉर्ड बुक में शेयर की कीमत )
- ओपन मार्केट ओपन से लेकर अब तक कितने की खरीदी और बिक्री हुई |
- जितने शेयर में खरीदी और बिक्री हुई है , उनकी टोटल वैल्यू (वॉल्यूम) कितना हुआ है |
- कंपनी ने जितने शेयर्स बेचने के लिए इशू किए थे , उनमें से कितने शेयर्स ऐसे हैं जिनको अभी तक खरीदा नहीं गया है |
- 1 साल शेयर में का हाई प्राइस और लो प्राइस कितना है |
- इस शेयर में अभी कितने खरीदने वाले और बेचने वाले हैं |
अब प्रश्न यह उठता है कि ? यह सारी जानकारी कहां से मिलेगी इसके लिए आपको NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ) की ऑफिशियल वेबसाइट www.nseindia.com में जाना होगा जहां पर आप किसी भी शेयर को सर्च करेंगे तो उससे संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी | हम यहां पर उदाहरण के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBIN) के शेयर को सर्च करेंगे और उससे संबंधित सभी जानकारी को प्राप्त करेंगे |

जैसे ही हम किसी भी शेयर को एनएससी की वेबसाइट में सर्च करते हैं तो हमें रिजल्ट में कुछ जानकारी मिलती है |
यदि हमें किसी भी शेयर की पूरी जानकारी चाहिए तो सबसे पहले हमें कुछ शब्दों के मतलब को जानना जरूरी होगा जो इस प्रकार है –

1. Quote
Quptes किसी शेयर की पूरी जानकारी उस दिन के अनुसार |
2. SBIN
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)जो कि कंपनी का नाम है |
3. Series EQ
यह एक एक्युटी शेयर है |
4. Symbol
सिंबल स्क्रिप्ट (SBIN) यहां पर स्क्रिप्ट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है |
5. ISIN
यह किसी भी शेयर का इंटरनेशनल सिक्योरिटीज आईडेंटिफिकेशन नंबर (ISIN) होता है |
6. Pr.Close
पिछले दिन मार्केट क्लोज होने पर शेयर की प्राइस |
7. Open
आज मार्केट ओपन होने पर शेयर का भाव |
8. High
आज के दिन मार्केट में शेयर उस का अधिकतम भाव |
9. Low
आज के दिन मार्केट में उस शेयर का सबसे न्यूनतम भाव |
10. Close
आज मार्केट बंद होने पर उस शेयर का भाव |
11. VWAP
वॉल्यूम वेटेड एवरेज प्राइस यानी वह कीमत जिस पर आज यह शेयर सबसे ज्यादा ट्रेड हुआ |
12. Face Value
कंपनी के रिकॉर्ड बुक में एक शेयर की कीमत |
13. Traded Volume(Shares)
आज दिन भर में कितने क्वांटिटी में शेयर खरीदें और बेचे गए शेयर |
14. Traded Value(Lacs)
आज दिन भर में जितने शेयर में ट्रेडिंग हुई उनका टोटल |
15. Free Flot Market Cap(crs)
वह शेयर जिनमें अभी तक कोई ट्रेडिंग नहीं हुई या फिर किसी भी प्रकार का निवेश नहीं आया अगर कोई कंपनी 100 शेयर इश्यू करती हैं तो वह शेयर जिन्हें अभी तक किसी ने नहीं खरीदा , उन बचे हुए सभी शेयर की कुल वैल्यू |
16. 52 Week High
52 सप्ताह मैं शेयर की सबसे हाई कीमत और वह कीमत किस दिन लगी वह दिनांक |
17. 52 Week Low
52 सप्ताह मैं शेयर की सबसे लो कीमत और वह कीमत किस दिन लगी वह दिनांक |
18. Lower Price Band
ओपन प्राइज से 4% नीचे का भाव |
19. Higher Price Band
ओपन प्राइज से 4% ऊपर का भाव |
20. Adjusted Price
यह ट्रेडिंग दिन में अंतिम के 30 मिनट की कीमत होती है |
21. Order Book
ऑर्डर बुक में टोटल खरीदने वाले और बेचने वालों की संख्या को देख सकते हैं |
22. Buy Qty & Buy Price
मार्केट में एक निश्चित समय में कितने खरीददार शेयर को खरीदना चाहते हैं और किस भाव में खरीदना चाहते हैं |
23. Sell Qty & Sell Price
मार्केट में एक निश्चित समय में कितने बेचने वाले शेयर को बेचना चाहते हैं और किस भाव में बेचना चाहते हैं |
इस प्रकार हम एनएससी की वेबसाइट से किसी भी शेयर से संबंधित सभी जानकारी को देख सकते हैं ,