You are currently viewing Can Option Buyers Make Money | क्या Option Buyer पैसे कमाता है ?

Can Option Buyers Make Money | क्या Option Buyer पैसे कमाता है ?

हाँ एक Option Buyers ऑप्शन खरीददार भी शेयर मार्केट मे अनुशासन और Trading Psychology का उपयोग कर के पैसे कमा सकता है , और एक सफल Trader भी बन सकते है | यदि आप एक सफल Trader बनना चाहते हो तो आपको सबसे पहले अपनी Learning मे और Trading Psychology मे काम करना होगा | इंडिया मे बहुत बड़े और सफल Trader है ,जो की Option Buy कर के पैसे बनाया है , और आज एक सफल Trader है लेकिन इसमें जोखिम (risk) होता है इसलिए यदि आपको एक profitable Trader बनना है तो Learning मे Focus करना होगा |

can option buyers make money

India मे जीतने भी बड़े Option Buyer है उन्होंने अपनी Learning मे Focus किया खुद को टाइम दिया तब जाके आज वो एक सफल Trader बने , India के जो सफल Traders है उनकी कुछ बाते बताऊँगा जिनका उपयोग कर के आप भी एक सफल और प्रॉफ़िट कमाने वाले Option Buyers बन सकते हो |

Option Trading

Option Trading एक ऐसा कांट्रैक्ट है जो Buyer और Seller को कुछ प्रीमियम राशि देकर एक निश्चित तारीख पर किसी स्ट्राइक प्राइस पर Security को Buy या Sell का अधिकार देती है। ऑप्शन ट्रेडिंग में कॉल (CE) और पुट (PE) ऑप्शंस को Buy और Sell , यानी Trade किया जाता है।

ऑप्शन ट्रेडिंग में किसी भी सिक्योरिटी, इंडेक्स या स्टॉक में ट्रेड किया जा सकता है । इस प्रकार की ट्रैडिंग मे स्टॉक्स के ऊपर या नीचे जाने पर Call Option या Put option को Buy या Sell कर सकते है , जब स्टॉक्स का Price ऊपर जाने वाला होता है तब हम Call Option को Buy करते है , और जब स्टॉक्स का Price नीचे जाने वाला होता है तब हम Put Option को Buy करते है |

Buying Call Options

यदि आप को लगता है कि स्टॉक का Price बढ़ेगा, तो आप कॉल ऑप्शन (CE) खरीद सकते है। जब स्टॉक का Price Haigh होता है, तब आप अपने कॉल ऑप्शन को प्रयोग करके स्टॉक को Low Price  पर खरीद सकते है और फिर उसे बाजार में High Price पर बेचकर लाभ (Profit) कमा सकते है।

Buying Put Options

यदि आप को लगता है कि स्टॉक का Price घटेगा तो आप पुट ऑप्शन खरीद सकते है। जब स्टॉक का Price कम होता है, तब आप अपने पुट ऑप्शन को प्रयोग करके स्टॉक को High Price पर बेचकर लाभ कमा सकते है।

How To Make Money as an Option Buyers

आगर आप को एक Successful Option Buyers बनना है और एक Full time Trader बनना है तो आपको पहले खुद मे काम करना होगा आपको trade स्टार्ट करने से पहले कुछ सीखना होगा कुछ पढ़ना भी होगा तभी अप इस field मे सक्सेस हो सकते हो

मै अगर अपने बारे मे बताऊ तो मेरे को 5 साल लग गए है , तब जाके आज मै एक profitable trader बन पाया हू |

 यंहा आज मै कुछ बाते बताऊँगा जिनका उपयोग कर के मै Profitable Option Buyers बन पाया हू | मुझे यकीन है यदि आप भी इन बातों को follow करते है तो , Option Buying मे प्रॉफ़िट कमा सकते है |

Basic knowledge of stock market

आप को स्टॉक मार्केट मे Profitable बनने के लिए सबसे पहले स्टॉक मार्केट का Basic knowledge होना चाहिए जैसे की Stock Market काम कैसे करता है , Stocks के Price Up-down कैसे होते है | उसके बाद आपको Stock के Option के बारे मे जानकारी होनी चाहिए की ये ऑप्शन काम कैसे करता है , ये कितने प्रकार के होते है , कब Buy या Sell करना है मतलब कब CE या कब  PE Buy करना है| जो की बहुत Basic  है |

Technical and Fundamental Analysis for Option Buyers

यदि आपको एक सफल Trader बनना है तो आपको Technical and Fundamental  Analysis का  basic आना चाहिए , लेकिन मै यंहा पर Technical Analysis को जादा important दूंगा क्युकी यदि हम Option Trading करते है और उसमे भी Option Buying करते है तो Technical Analysis के बिना हम एक सफल Option Buyers नहीं बन सकते और न ही profitable बन सकते , इसलिए मै अपने Personal अनुभव से बोल रहा हू सबसे पहले आपको Technical Analysis सीखना ही होगा |

Risk Management Option Buyers

एक Trader के लिए Risk को समझना और उसे Manage करना बहुत जरूरी होता है , यदि आपको , Risk को समझना और उसे Manage करना आ गया तो आप बहुत जल्द एक सफल Trader बन जाओगे | जब भी आप Option मे Trading शुरू करो , तो सबसे पहले Risk Manage करना सीखो , क्युकी Risk Manage करना एक Art है और ये हमारे Psychology से जुड़ा है और इसको सीखने मे लोगों को बहुत टाइम लगता है , इसलिए इसको सीखने मे सबसे जादा मेहनत करो | क्यू की  जिस दिन आप Risk Manage करना सिख गए आप समझ लो आप 80% Trader बन गए , तो आप अपने Mind Set  मे काम करो emotion मे काम करो और Risk को Manage करना सीखो , मै आपको पहले ही बताया था की ये हमरी Psychology से जुड़ा है तो इसमें थोड़ा time लगेगा तो लगने दो लेकिन इसको सीखो |

Trading Plan

एक सफल Trader ,अपने Day Trading के लिए Trading Plan करता है ,वो पहले से हर एक Condition के लिए Trade Plan करता है , उसके हर एक Decision उसके Trading Plan के हिसाब से होता है ,इसलिए आप भी , आज से ही , अपने हर एक Trade को Plan कर के करो ,Trading करने से पहले Trade को Plan करो  उसके बाद ही Trade करो , उसके बाद यदि Trade आपके Plan के हिसाब से मिलता है तो Trade करो , नहीं तो Trade मत करो –

Trading Psychology

Trading Psychology एक Trader की Trade के दौरान मानसिक स्थिति और भावनाओं को समझने और कंट्रोल करने की क्षमता होती है।

एक सफल Option Buyer बनने के लिए आपको Trading Psychology Develop करनी होगी और अपने Mind को एक Robot की तरह बनाना होगा जो की Emotion को कंट्रोल कर सकते और अपने Trading plan और Risk Management के साथ ही Trade करे , और कभी भी Emotion मे आके Trade ना करे

दोस्तों  Trading Psychology Develop करने मे time लगता है , इसलिएआप थोड़ा टाइम दो जब आप अपने Trading Psychology मे काम करोगे तो धीरे-धीरे आप अपनी Trading Psychology को improve कर सकते हो

यंहा पर मै कुछ बाते बताऊँगा जिनको फॉलो कर के आप अपने Trading Psychology को improve कर सकते हो –

Patience and Discipline Trading

करते समय, एक Trader को सब्र और स्थिरता बनाए रखने की आवश्यकता होती है। Trade हमेशा अपने trading plan के हिसाब से ही करना चाहिए और हमेशा अपने trading rules को follow करना चाहिए

Emotional Resilience

Trading  करने में Loss  का सामना करना आम बात है। एक Trader को मानसिक रूप से मजबूत और प्रतिस्थित रहने की क्षमता होनी चाहिए ताकि वह आगामी Trade  में नकारात्मक प्रभावों से बच सके।

Study and Learning

एक Trader को हमेशा Learning वाला Mind Set बना के रखना चाहिए क्यू की मार्केट हर दिन कुछ न कुछ नया सिखाता है , इसलिए हमेशा सीखने के लिए समय देना चाहिए। एक Trader को बाजार के विभिन्न पहलुओं को समझने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए।

Adherence to Rules

एक Trader को हमेशा अपने नियमों का पालन करना चाहिए।Trader नियमों का पालन करके Loss से बच सकता है |

Health and Work-Life Balance

Trader  को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना और जीवन संतुलन को बनाए रखने की आवश्यकता है। दिनचर्या में स्वस्थ आहार और व्यायाम का समावेश करना भी महत्वपूर्ण होता है।

Wisdom

एक trader को अपने निवेशों (Investment ) और निर्णयों को लेने में समझदारी का उपयोग करना चाहिए। वे इतिहास से सिखकर और अन्य व्यापारीगत गतिविधियों को ध्यान में रखकर बेहतर निर्णय ले सकते हैं।

Practice

आप ने Technical Analysis सीख लिया है और Risk  को मैनेज करना भी सीख लिया है तो , अब आप को अपने Trade को  plan करना है  और उसको Back Test करना है , और खुद को देखो की आप के Decision कैसे जा रहे है , आप Proper Trade Plan , Risk Management कर पा रहे हो की नहीं ,जब आप को Confident आना शुरू हो तब आप कम risk के साथ ट्रैडिंग शुरू करो –

Caution

Option Trading मे Risk बहुत जादा होता है आप अपना पूरा Capital भी गवा सकते हो , इसलिए Option मे Trade करने से पहले आपको अपना Risk Manage करना आना चाहिए ,और Risk Manage के अलावा आपको अपने Mind Set और  , Trading Psychology को मजबूत करना होगा , उसके बाद ही आप एक सफल Option Buyers बन सकते हो |

एक सफल Option Buyer बनने के लिए आपको ये सब Practice करना होगा जिसमे Time लगता है |

मैंने बताया ना , मेरे को खुद 5 साल लग गए तब जाके मै Profitable Trader बन पाया तो ,आप भी Practice करो और खुद को Time दो थोड़ा Time लगेगा , लेकिन हाँ आप Option Buying से पैसे कमा सकते हो और एक Profitable Trader बन सकते हो तो आप आज से ही Practice करना शुरू कर दो एक Profitable Option Buyer बनने की –

Best Of luck  

Can option buyers make money ?

हाँ एक Option Buyers ऑप्शन खरीददार भी शेयर मार्केट मे अनुशासन और Trading Psychology का उपयोग कर के पैसे कमा सकता है

What is the success rate of option buyers ?

The success rate of option traders is estimated at 75%.

Why option buying is not profitable ?

Option Buying मे Profitable बनने के लिए Trading Psychology Develop करनी होती है और अपने Mind को एक Robot की तरह बनाना होता है जो की बहुत कम लोग कर पते है , इसलिए कम लोग Profitable हो पते है |

Can you succeed in option buying ?

हाँ मै एक Profitable Option Buyers हु ,मेरे को Option Buyers बनने मे लगभग 5 साल लग गए ,आप भी अपने आप मे अपनी Psychology मे काम कर के एक Profitable Trader बन सकते हो |

This Post Has 2 Comments

  1. Rupal Raikwar

    Nice Blog

Leave a Reply